रायपुर। ‘किसी भी कारोबार या व्यापार के विस्तार के लिए उसके कानूनी पहलुओं को जानना सबसे जरूरी होता है। प्रदेश के व्यापारी कानूनी प्रक्रियाओं को समझने की कोशिश करें। अगर कानूनी प्रक्रियाओं को अड़चन मानकर दूरी बनाए रखेंगे तो फिर आप अपना ही नुकसान करेंगे।’ यह बातें प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी और सीए अमित चिमनानी (State BJP media in-charge and CA Amit Chimnani) ने युवा कैट के बिजनेस ग्रोथ सेमीनार (Young Cat’s Business Growth Seminar) में कहीं। उन्होंने युवा कैट के सदस्यों के साथ बिजनेस ग्रोथ के 16 सूत्र साझा किए।
ठोकर उसी को लगती जो चलता है। सोते हुए व्यक्ति कभी ठोकर नही खाते। व्यापारियों से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। टैक्स कलेक्शन बढ़ता है। ज्यादा लोगों को नौकरी मिलती है। कार्यशाला में युवा कैट के अध्यक्ष अवनीत सिंह, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, विक्रांत राठौर के साथ अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 4 राज्यों से छत्तीसगढ़ का संपर्क कटा ! बस्तर में बाढ़ के हालात…मैदानी इलाके भी डूबे
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM अरुण साव अमेरिका रवाना ! जानिए इसकी खास वजह