22 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, नक्सल ऑपरेशन पर लेंगे समीक्षा बैठक

By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2025 | 4:33 pm

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नक्सल हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। शाह राज्य में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की प्रगति को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी लेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस, BSF और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री रायपुर से बस्तर भी जा सकते हैं। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम मौजूद थे। इससे पहले शाह अप्रैल में बस्तर के पंडुम समारोह में शामिल होने आए थे और तब भी उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन पर उच्चस्तरीय बैठक की थी।

अमित शाह ने पिछले साल रायपुर में एक बैठक के दौरान 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय किया था। इस डेडलाइन को पूरा करने के लिए अब कम समय बचा है और शाह का यह दौरा इसी दिशा में अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने शाह को बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक 427 नक्सली मारे गए हैं और 1,428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंप भी स्थापित किए गए हैं जिससे सुरक्षा तंत्र मजबूत हुआ है।

प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन को निर्णायक मोड़ पर ले जाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। शाह पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और जो आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। शाह की यह यात्रा नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है।