नयी दिल्ली। सरकार ने राजस्थान और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालयों में सात स्थायी न्यायाधीशों(seven permanent judges) की नियुक्ति की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय(Chhattisgarh High Court) के तीन अपर न्यायाधीशों को उसी न्यायाल में एक वर्ष के लिए पुन: अपर न्यायाधीश नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की गरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायलय में चार अधिवक्ताऔर पंजाब उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीश क्रमश: इन न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है,भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने ये नियुक्तियां की हैं। आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह (सभी अधिवक्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीशों सुमीत गोयल, सुदीप्ति शर्मा, तथा कीर्ति सिंह को इस न्यायलय में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायायल में कार्यरत अपर न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत, राधाकिशन अग्रवाल और संजय कुमार जायसवाल को इसी न्यायालय में एक वर्ष की अवधि के लिए पुन: इसी पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘अगर नीयत साफ थी तो बघेल ने अपने कार्यकाल में महादेव सट्टा मामला सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा?’