रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा भाजपा के मंत्रिमंडल पर टिप्पणी करने के बाद भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजन साहू (BJP State spokesperson Ranjan Sahu) ने तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है सीनियर जूनियर की बात करने वाले भूपेश बघेल जी बताएं कि उन्होंने टी एस सिंहदेव का अपमान बार-बार क्यों किया। रंजना ने कहा कि अगर सीनियर जूनियर की चिंता भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री रहते की होती तो आज उन्हें शायद इतनी बुरी हार का सामना न करना पड़ता।
भूपेश बघेल जी के करीबी माने जाने वाले बृहस्पति सिंह लगातार कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता सिंहदेव का अपमान करते रहे, उन पर झूठे आरोप तक लगाए, बात जान से मरने मारने तक पर भी पहुंच गई थी तब भूपेश बघेल क्यों चुप रहे? श्रीमती रंजना ने कहा कि अगर उन्होंने सवाल किया ही है तो हम यही कहना चाहते हैं कि भाजपा ने तो आते ही 18 लाख गरीब परिवारों को मकान स्वीकृत कर दिए, 2 वर्ष का बोनस दे दिया धान की खरीदी की लिमिट 21 क्विंटल कर दी। आगे आगे देखिए मोदी की सब गारंटीया पूरी होगी क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी।
यह भी पढ़ें : CG Politics : सामूहिक ‘आत्महत्या’ पर कांग्रेस-BJP में वाकयुद्ध! सवाल ‘आखिर’ क्यों
यह भी पढ़ें : CG-Political Story : ‘हसदेव अरण्य’ पर छिड़ी सियासी जंग! ‘कांग्रेस-BJP’ में एक-दूसरे पर निशाना
यह भी पढ़ें : Untold Story : जनता में ‘अमिट छाप’ छोड़ रहे डिप्टी CM विजय शर्मा! जमीन पर ‘बैठककर’ सुन रहे समस्याएं…VIDEO