रायपुर। आज कांग्रेस की सूची पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP state president Arun Sao) ने तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) ने फिर से उन्हीं लोगों को टिकट दिया है। जिन्होंने पूरे 5 साल घोटालेबाजों का समर्थन किया है छत्तीसगढ़ के खजाने में हुई लूट में सहभागी बने है युवाओं के गरीबों के हक के पैसे को खाया है जनता तो इंतजार कर रही थी इन्ही सब को टिकट मिले और जनता इन्हे सबक सिखाए।
यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है यह चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को तोड़ने वाले और सपनों को पूरा करने वालों के बीच एक युद्ध है। अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्रि के दिन कर अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख देख रही है।
भिलाई दुर्ग में पार्वती माता की मूर्ति के साथ अभद्रता की गई ,कवर्धा से कल तीन शिवलिंग गायब हो गए हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश में नवरात्रि के पर्व को मनाने की विभिन्न पाबंदियां लगा दी गई हैं। कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। सनातन का अपमान किया जा रहा है आज नवरात्रि के पर्व पर जब माता रानी ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश किया था। उन्होंने आगे कहा कि संकल्प लेते हैं की सनातन विरोधी लोगों का छत्तीसगढ़ से सफाई जल्द होगा। भूपेश अकबर ढेबर की सरकार जायेगी।
यह भी पढ़ें : अजय चंद्रकार ने ‘पुलिस अफसर’ को बताया निष्पक्ष ‘चुनाव’ के लिए खतरा!