रायपुर। बिलासपुर में उड़ान योजना (Flight Plan Bhupesh) को बंद करने में केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरुण साव (President Arun Sao) पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, अरुण साव को उड़ान योजना केंद्र सरकार द्वारा बंद किए जाने पर केंद्र में बात रखनी चाहिए। उनका क्षेत्र है, आखिर इस मुद्दे पर उनको धरना देना चाहिए। इतने बड़े प्रोजेक्ट पर अरूण साव क्या कहेंगे।
इसके जवाब में आज अरुण साव ने कहा, जहां बात रखनी चाहिए वहां रखता हूं। कहा, राज्य सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट को उपेिक्षत करके रखी है। बिलासपुर के लोगों के साथ राज्य सरकार उपेक्षा कर रही है। एयरलाइंस को जो सुविधाएं देनी चाहिए। वह नहीं दे रही है। बिलासपुर एयरपोर्ट राज्य सरकार है। एयरलाइंस कंपनियों को सुविधाएं सरकार नहीं दे रही है। जो रियायत देनी चाहिए वह नहीं दे रही है। इस योजना के बंद होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
जनता को किस मुँह से बताओगे कि सिंधिया ने आपका फ़ोन काट दिया?
4 दिन पहले बड़े नेता को कह रहे थे कि डॉ रमन ने मेरी सूचियाँ रुकवा रखी हैं, ये किस मुँह से बताओगे जनता को?
आपकी समय सारिणी आपके भाजपा नेता ख़ुद नहीं देखते, हमें क्या ही दिलचस्पी रहेगी.
आपकी स्थिति हम समझ सकते हैं.. https://t.co/hofJNF9kB2
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 13, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश ने BJP पर छोड़े ‘व्यंगनात्मक’ बाण! बोले, हम निरीह प्राणी…VIDEO