रायपुर, 7 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 11 सीटें जीतेंगे।
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक अच्छा वातावरण है। भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता का विश्वास बढ़ा है।“
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर सभी वर्गों के लिए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मूल मंत्र से काम किया है। दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है और विकसित भारत के लिए आने वाले 5 वर्षों में आर्थिक दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा देश बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं, यह पूरे देश की जनता जानती है।“
वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की।
जय श्रीराम 🚩
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में सपरिवार प्रभु श्रीराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/v1TEhcQ5F3
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 7, 2024