‘राज्यपाल’ से भूपेश ने ‘क्यों’ पूछा, मार्च में कौन सा ‘मुहूर्त’, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2023 | 7:18 pm
सभी भर्तियां होनी हैं और ये रोके बैठे हैं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि – सभी भर्तियां होनी हैं और ये रोके बैठे हैं। ये संविधान में प्राप्त अधिकारों का दुरुपयोग है। मार्च में ऐसा कौन सा मुहूर्त निकलने वाला है। दिसंबर में पास हुआ है आरक्षण विधेयक और अब तक रोके बैठे हैं। इस मामले में भाजपा चुप है, भाजपा के इशारे पर ही इसे रोका जा रहा है। ये प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय है।
नक्सली पीछे गए अब भाजपा वाले हिंसा फैला रहे…
आदिवासियों के मसले पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा ने आदिवासी के हित में कोई फैसला नहीं किया। ऊपर से जमीन छीनने में भी कोई कसर नहीं छोड़े, और कानून बना रहे थे जमीन हासिल करने के लिए, लेकिन हमने उसे पलटा। आदिवासियों की जमीन बड़े कार्पोरेट को देने की तैयारी थी। किसी आदिवासी को भाजपा ने अपने वक्त में पट्टा नहीं दिया। अब मुद्दा बचा नहीं है। नक्सली हमारी नीति के कारण पीछे चले गए। अब वहां हिंसा फैलाने के लिए तरह तरह के षडयंत्र कर रहे हैं भाजपा के लोग।
राज्यपाल महोदया कह रहीं हैं कि आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर के लिए मार्च तक इंतजार कीजिए।
क्या मार्च में कोई मुहूर्त निकला है?
अगर ऐसा है तो जनता के साथ भी साझा कर दें. pic.twitter.com/z1dkoFjoD0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 23, 2023