भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी ने गिरफ्तारी की, शराब घोटाले में बड़ा एक्शन

डी की टीम चैतन्य को रायपुर स्थित अपने दफ्तर लेकर गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है

  • Written By:
  • Publish Date - July 18, 2025 / 01:13 PM IST

रायपुर/भिलाई, 18 जुलाई: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के तहत शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब भिलाई स्थित बघेल निवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की।

ईडी की टीम चैतन्य को रायपुर स्थित अपने दफ्तर लेकर गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब चैतन्य बघेल अपना जन्मदिन मना रहे थे।

भूपेश बघेल का तीखा आरोप: “बेटे के जन्मदिन पर ईडी भेजना साजिश”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –

“आज विधानसभा का अंतिम दिन है। तमनार में अडाणी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाला था। ‘साहेब’ ने मेरे बेटे के जन्मदिन पर ईडी भेज दी। पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी आई थी, अब बेटे के दिन आ गई।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे न तो डरेंगे और न झुकेंगे।

कांग्रेस का पलटवार: लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है

कांग्रेस पार्टी ने इस गिरफ्तारी को केंद्र सरकार की बदले की राजनीति बताया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा –

“यह विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश है। बीजेपी डर गई है। जो मुद्दे विधानसभा में उठने थे, उनसे ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।”

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इसे सत्ताधारी दल द्वारा “ईडी के दुरुपयोग” का उदाहरण बताया।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

ईडी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाला हुआ।
FIR के अनुसार, तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी, और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया।

ईडी अब इस मामले में कई संदिग्धों और संबंधों की कड़ियों को जोड़ते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।