भागवत के बयान पर भूपेश की दो टूक! बीजेपी के 14 नेताओं को नहीं मिलने जा रहा टिकट

भूपेश के कहने का आशय था, इस बार विभानसभा चुनाव में बीजेपी के 14 लोगों को टिकट नहीं मिलने जा रहा है। भूपेश ने बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा, उनके आदिवासी नेता नंद कुमार साय हमारी तरफ आ गए हैं।

  • Written By:
  • Updated On - June 2, 2023 / 02:17 PM IST

रायपुर। चुनावी साल (Election year) में सियासी दंगल तेज अपने पूरे शबाब पर दिखने लगा है। कांग्रेस बीजेपी अब किसी भी मुद्दे और बयानबाजी पर एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रही हैं। इधर भूपेश बघेल भी पूरे चुनावी तेवर में दिखे। आज उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर जन संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा की गई टिप्पणी पर उनको दो टूक कहा, जब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी विदेश की धरती पर कहा था, इस देश में पैदा होना देश का दुर्भाग्य है। तब उस समय क्या भागवत कुंभकर्णी निद्रा में सोए थे।

भाजपा की ली चुटकी, इनके 14 नेताओं को नहीं मिलने जा रहा टिकट

इसके बाद उन्होंने एक सवाल पर कहा, भाजपा में सबको निपटाते जा रहे है। भूपेश के कहने का आशय था, इस बार विभानसभा चुनाव में बीजेपी के 14 लोगों को टिकट नहीं मिलने जा रहा है। भूपेश ने बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा, उनके आदिवासी नेता नंद कुमार साय हमारी तरफ आ गए हैं।

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

अंत में उन्होंने कहा, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के जरिए पूरी दुनिया को खूबसूरती पहुंचा रहे हैं। कल भव्य आयोजन हुआ। विदेशी कलाकार आए हैं। आज भी भजन कार्यक्रम है।

( इनपुट भोजेंद्र वर्मा)