‘PM मोदी से मिले भूपेश’, मेट्रो चलाने और जनगणना पर मंत्रणा!, मोदी ने की ‘होलियाना’ मूड की तारीफ
By : madhukar dubey, Last Updated : March 10, 2023 | 9:46 pm

छत्तीसगढ़। दोपहर जब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दिल्ली पहुंचे तो मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की। जिस पर मोदी ने शाम को मिलने के लिए कहा। जब भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से मिलने पहुंचे तो PM मोदी ने कहा- आपके फाग और होली का अंदाज देखा आप अपने साथियों के साथ होली मना रहे थे, हमने होली पर फाग गाते हुए देखा आपको। मुस्कुराकर CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को होली के त्योहार की बधाई दी, PM ने भी मुबारकबाद दी।
इसके बाद प्रदेश के CM और देश के PM के बीच करीब 30 मिनट की चर्चा में छत्तीसगढ़ को लेकर बात-चीत हुई। बाहर आकर इन विषयों और होली वाले वाक्ये के बारे में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया काे जानकारी दी। इस मुलाकात में CM बघेल ने जनगणना जल्द कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोल रॉयल्टी सहित विभिन्न लंबित मांगों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।
भूपेश ने राजकीय पशु वनभैसे के प्रतीक को भेंट किया
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से जल्द जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से हितग्राहियों के चयन में दिक्कत आ रही है। कई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं।
आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर जल्द जनगणना कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोल रॉयल्टी सहित विभिन्न लंबित मांगों पर सार्थक चर्चा की।
इस दौरान प्रधानमंत्री जी को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। @PMOIndia pic.twitter.com/9sRrJvFqyR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2023
इस संबंध में उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था। मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी प्रधानमंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उत्पादक राज्य होने की वजह से छत्तीसगढ़ को वाणिज्यिक कर राजस्व में कमी का सामना करना पड़ रहा है। जून 2022 से अब तक जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास लंबित है, जिसे शीघ्र प्रदान किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी शीघ्र भुगतान का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है।
सितंबर में आएंगे PM
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से नवा रायपुर से दुर्ग के लिए शुरू किए जाने वाले लाइट मेट्रो सर्विस के लिए प्रधानमंत्री से सहयोग भी मांगा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि सितंबर माह में जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में होने वाली है। इसकी तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है। CM बघेल ने बताया कि मैंने जी-20 के अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे।