रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की दूरगामी सोच ने आज श्रमिकों की तकदीर (Fate of Workers) बदल दी है। आज हर गांव और घर आंगन में गरीबों के हाथों में काम है। वहीं मनरेगा में उन्हें 365 दिन काम मिल रहा है। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट में छपी ग्राउंड रिपोर्ट को लेकर ट्विट किया। लिखा, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelकी दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ की संकल्पना हुई साकार। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई अनेक लोकहितकारी योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
– एक ओर जहां मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को 365 दिन काम मिल रहा है, वहीं राज्य शासन द्वारा श्रमिक हितों में शुरू की गई अनेक बेमिसाल योजनाओं ने राज्य के श्रमिकों के लिए रोजगार के नए द्वार खोले हैं, जो उनकी तक़दीर बदलने का काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ की संकल्पना हुई साकार।
– छत्तीसगढ़ के विकास के लिए श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई अनेक लोकहितकारी योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
– एक ओर जहां मनरेगा के… pic.twitter.com/sQBOWZLzqO
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 28, 2023
यह भी पढ़ें : राजेश लिलोठिया बोले, ‘पिछड़ी वर्ग’ की जातियों को खत्म करने का काम कर रही है BJP!