भूपेश का PM मोदी के दौरे पर Master Stroke! जितने नेता आ रहे सब झूठ बोल रहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई (Prime Minister Narendra Modi July 7) को रायपुर आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर

छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई (Prime Minister Narendra Modi July 7) को रायपुर आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि, शासकीय कार्यक्रम है और अगर इसकी सूचना आएगी तो वे भी पीएम मोदी का स्वागत करने जाएंगे और कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके साथ कही कहा, बीजेपी के जितने नेता आ रहे हैं, सभी झूठ बोलकर जा रहे हैं।

भूपेश बघेल ने कहा, पिछली बार जब रावघाट रेल परियोजना का उद्घाटन हुआ था, तब सूचना भी नहीं दी गई थी और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। उसमें भी आमंत्रण नहीं दिया गया था था। अगर बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे और नहीं बुलाएंगे तो भगवान के घर भी नहीं जाएंगे।

झूठ परोसकर जा रहे हैं BJP नेता

भूपेश बघेल ने कहा, लोकसभा चुनाव के समय में आए थे उसके बाद अब आ रहे हैं। पहले गृहमंत्री आए, फिर जेपी नड्डा आए,कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा था, और अब प्रधानमंत्री आने वाले हैं। केजरीवाल भी आए हैं, लेकिन सभी लोग झूठ परोस के जा रहे हैं। जिस तरह गृहमंत्री ने कहा कि धान हम खरीदते हैं। यह सबसे बड़ा सफेद झूठ है। दूसरा कल राजनाथ सिंह आए वे कह रहे थे कि नक्सलवाद बढ़ रहा है।

भूपेश बघेल ने आगे कहा, बताइए भला छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद घटा है या बढ़ा है? कितना झूठ बोलेंगे भारतीय जनता पार्टी के लोग। राजनाथ सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी उनसे झूठ तो न बुलवाएं। नक्सलवाद उनके विभाग का नहीं है। कल वे धर्मांतरण के बारे में भी वह बोल रहे थे। वो भी उनका विभाग नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के लोग उनसे झूठ बुलवा रहे हैं।

भूपेश बघेल बोले- रमन राज में बने चर्च की सूची राजनाथ सिंह को दे सकता हूं…

धर्मांतरण के बारे में मैं सीधा बोल रहा हूं, रमन सिंह के राज में जितने चर्च छत्तीसगढ़ में बने हैं। इससे पहले कभी नहीं बना। रमन सिंह के राज में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। अगर कहें तो मैं सूची राजनाथ सिंह को दे सकता हूं। रमन सिंह मांगे तो उनको भी दे सकता हूं।

भूपेश बघेल ने कहा, एक सवाल मैं पूछना चाहता हूं कि 2006 में धर्मांतरण को लेकर बिल लाया गया। लेकिन उसे अभी तक लागू क्यों नहीं करवा पाए। डबल इंजन की सरकार थी आप लागू क्यों नहीं करवा पाए ? बीजेपी लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता सबकुछ जानती पहचानती है।

यह भी पढ़ें : महारैली के बहाने आप की निगाहें बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर!