MSP पर भूपेश का निशाना! कहा-BJP किसान विरोधी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संभागीय सम्मेलन पर कहा अभी संभागीय सम्मेलन बस्तर का हुआ,उसके बाद बिलासपुर आज दुर्ग संभाग संगठन का कार्य लगातार.

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, संभागीय सम्मेलन पर कहा अभी संभागीय सम्मेलन बस्तर का हुआ,उसके बाद बिलासपुर आज दुर्ग संभाग संगठन का कार्य लगातार चलता रहता है। क्यूंकि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (State in-charge Kumari Selja) आई है उनके लिए तो नया ही कहा जा सकता है। संगठन में कहा कमजोरी है, उसे दूर करना सभी से चर्चा करना यह संगठन का कार्य चलता रहता है। निगम मंडल के लोग संसद विद्यालय पार्षद सभी से उनकी मीटिंग हो रही है। अभी शुरुआत संभाग से हुई है इसके बाद विधानसभा में किया जाएगा।

मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पर कहा

मंत्री विधायक और मेरे साथ भी प्रभारी की मीटिंग हुई है। प्रभारी का काम ही सबके कार्यों की समीक्षा करते रहना। समीक्षा नहीं करेंगे तो निर्णय कैसे लेंगे। साथ ही टिकट के दावेदारों पर कहा, अब चुनाव नजदीक है सभी दावेदार तो दावेदारी करेंगे ही। हमने पहले कहा था जो भी दावेदार है वो ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन करेगा। अब मैं परिस्थिति में कया निर्णय होता है मैं उसके लिए कुछ नहीं कह सकता। रायपुर राजधानी में बहुत भीड़ होती है ब्लॉक अध्यक्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए उन्हें सम्मान भी देना आवश्यक है। दूसरा विकेंद्रीकरण टिकट वितरण से लेकर सभी में सबकी भागीदारी होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री द्वारा धर्मांतरण पर कानून बनाए जाने पर कहा, मध्यप्रदेश के समय से धर्मांतरण पर कानून बना हुआ है। जो भी धर्मांतरण हो रहे हैं। उस पर तत्काल कार्यवाह भी हो रही है। कहा,15 साल में अब तक जितने चर्च बने वो ना तो पहले बने हैं न उसके बाद, जब मैं यह बात कहता हूं तो भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आता है। इसका साफ मतलब यही है की जितना धर्मांतरण 15 सालों में हुआ है, उतना आज तक नहीं हुआ।

एमएसपी पर सवामीनाथन कमेटी को प्रधानमंत्री द्वारा लागू नही कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा, सवाल तो यही है हरियाणा के किसान अभी भी आंदोलन कर रहे हैं। 5 साल में डीजल पेट्रोल कृषि यंत्र रासायनिक खाद के रेट बढ़ गए। लेकिन 5 साल पहले एमएसपी जितना बढ़ा था उतना भी नहीं बढ़ाया गया यह सपष्ट करता है की यह सरकार किसान विरोधी है।

कांग्रेस को चुनौती देने वाली बात पर कहा कि चुनौती को स्वीकार करते है किस मंच पर आना चाहते है बता दीजिए। हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे इस बारे में बहस कर लेगा। जो सवामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट है, उस आधार पर एमएसपी का रेट बढ़ना चाहिए। 12 लाख किसान धान बेचते थे इस साल 24 लाख किसान धान बेचते हैं। रकबा भी बढ़ा है किसानों की संख्या में वृद्धि भी हुई है । साथ ही उत्पादन में भी दोगुना वृद्धि हुई है।

स्वर्गीय अजीत जोगी के कांग्रेस में रहने को लेकर कहा जब जोगी कांग्रेस के भीतर थे हम सत्ता के बाहर थे। जैसे ही बाहर गए हम भीतर आ गए।

अब किसानों और आदिवासियों का आशीर्वाद है की अब अकड़ा 71 से बढ़ेगा। टिकट में उलटफेर को लेकर कहा कि हमारे अधिकांश विधायको के अच्छे रिपोर्ट है। कहीं किसी की कोई नाराजगी होगी तो अभी भी 3 से 4 महीने है उन्हें दूर कर सकते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : क्या सचिन पायलट बनेंगे राजस्थान के जगन रेड्डी ?