रायपुर। राजधानी के माल में बीते दिनों सिटी सेंटर माल की दूसरी मंजिल से एक बच्चे (City Center Mall Child dies ) की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने दुख जताया है। उन्होंने जिसे संज्ञान में लेते हुए दोबार ऐसी घटना न हो इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी माल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर लगे सुरक्षा उपकरणों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स एकाउंट पर लिखा, प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों के सुरक्षा उपकरणों और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच। रायपुर के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में शिशु राजवीर की दुःखद मृत्यु के बाद सीएम साय ने दिये निर्देश।
जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के रहने वाले राजन कुमार पंडरी के सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall Raipur) में एक परिवार के साथ घूमने के लिए गया थे. यहां मॉल के तीसरी मंजिल में जाने के लिए एस्केलेक्टर (Escalator) पर चढ़ रहा था. उसके अपने डेढ़ साल के मासूम राजवीर कुमार को गोद में पकड़े हुए था. जबकि 5 साल के दूसरे बच्चे को एस्केलेटर (Escalator) में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच मासूम राजवीर पिता की गोद से फिसलकर सीधे तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह नजारा देखते ही सभी के होश उड़ गए. बच्चे को तुरंत ही बैरन बाजार के हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : रायपुर-राजनांदगांव में ‘कारोबारियों’ के ठिकानों पर आईटी रेड! खंगाले जा रहे दस्तावेज