कांग्रेस का लगा बड़ा झटका : महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. धमतरी में कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है. भाजपा ने

  • Written By:
  • Updated On - January 30, 2025 / 07:27 PM IST

      भाजपा ने लगाई थी आपत्ति

धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस(Congress) को बड़ा झटका लगा है. धमतरी में कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त(Nomination of mayor candidate Vijay Golchha canceled) हो गया है. भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में आज सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. 12 प्रत्याशियों का स्वीकृत हुआ है नामांकन

अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि धमतरी में महापौर के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था. समीक्षा के बाद कुल 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत हुए हैं. विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था, जिस पर भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में आज सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. बताया जा रहा कि कांग्रेस ने एक मुस्लिम महिला को भी उम्मीदवार बनाया है।

 

यह भी पढ़ें:  निकाय चुनाव : BJP ने तैयारियों के मामले में अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस को पीछे छोड़ा- भूपेंद्र सवन्नी ने बताई आगे की रणनीति