जशपुर। जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार (Tunesh Lakra alias Ravi and other associates arrested) करने में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इनके साथ पास से एके 47 सहित अन्य घातक हथियार भी बरामद किए गए। जशपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सरगना सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में एवं झारखंड के विभिन्न थानों में हमला/मुठभेड़, डकैती, आगजनी, अपहरण जैसे कुल 31 अपराध दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 नग एके-47,1 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 1 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई है।
➡️झारखंड पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में टुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है, उनके पास आधुनिक हथियार है। इस सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डाॅ. लाल उम्मेद सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराते हुये तत्काल टीम का गठन कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम का नेतृत्व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया। टीम द्वारा जधपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं उनके कब्जे से 01 नग एके-47, 01 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 01 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त किया गया है।
➡️तब्सुम अहमद इनके लगातार संपर्क में था एवं उसके द्वारा बलरामपुर क्षेत्र से टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को वाहन से लाकर कुनकुरी में साथी के रूप में रखा था।
➡️टुनेश लकड़ा उर्फ रवि वर्तमान में झारखंड के जिला गढ़वा एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। इसके विरूद्ध जिला बलरामपुर में 13 प्रकरण एवं झारखंड में 18 प्रकरण कुल 31 प्रकरण पंजीबद्ध है।
➡️टुनेष लकड़ा उर्फ रवि (झारखंड जन मुक्ति परिषद) को वर्ष 2012 में थाना शंकरगढ़ के अप.क्र. 124/2009 धारा 364, 302, 120(बी), 34 भा.द.वि. 8(1)(3)(5) छ.ग. जन सुरक्षा अधिनियम् के तहत् जारी स्थाई वारंट में दिनांक 13.05.2012 को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : ‘सुशासन और अभिसरण विभाग’ के सचिव बने IPS राहुल भगत
यह भी पढ़ें :भ्रष्टाचार के प्रकरणों पर ‘CM विष्णुदेव साय’ सख्त! दिए जांच में तेजी लाने के निर्देश
यह भी पढ़ें : मप्र में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 60 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल