रायपुर। बिरनपुर हत्याकांड (Biranpur massacre) की जांच अब CBI करेंगी। इसके लिए सीबीआई ने 12 लोगाें पर एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, अब बिरनपुर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई।हमारी सरकार के कैबिनेट के निर्णय और सहमति के आधार पर भारत सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को अवश्य मिलेगा न्याय। इसी के साथ ही बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों की हत्या के प्रकरण की जांच भी सीबीआई करेगी। भारत सरकार के कार्मिक और शिकायत मंत्रालय ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि बिरनकांड को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। जिसे लेकर ईश्वर साहू न्याय की मांग भी करते रहे। इन सब के बीच भाजपा ने उन्हें साजा से टिकट दिया और ईश्वर साहू ने यहां के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे को करारी हार दी। कभी ईश्वर साहू के दरवाजे पर कांग्रेस का कोई बड़ा नेता संत्वना तक देने नहीं पहुंचा। इसे लेकर लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश इस कदर रहा है कि एक अराजनैतिक पीडि़त पिता को जनता ने विधायक बना दिया। आज ईश्वर साहू अपने बेटे की हत्या के सीबीआई जांच शुरू होने से बेहद खुश है, न्याया पाने का हक सभी को है।
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को स्कूली बच्चों का विवाद हुआ था। 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
बिरनपुर गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए पास के ही गांव चेचान मेटा जाते हैं। गांव से स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही कबाड़ी की दुकान है। कबाड़ी दुकान में इकट्ठा होने वाले लड़कों ने ईश्वर साहू के मोहल्ले के 6वीं, 7वीं के स्कूल से लौट रहे बच्चे को कांच फेंककर मारा। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
बच्चा रोते हुए घर चला गया। ईश्वर साहू काम से घर लौटे, तो देखा कि मोहल्ले में मुखिया लोगों के साथ मीटिंग कर रहे है। वह भी साथ में खड़े हो गए और कबाड़ी दुकान की तरफ सब बात करने लगे। ईश्वर साहू अपने मुखिया के साथ गए था। पिता को जाता देखा भुनेश्वर साहू भी वहां चला गया।
घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से हमला कर 23 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : ईवीएम पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं जो कभी बैलेट लूटा करते थे : सीएम योगी
यह भी पढ़ें :चारधाम यात्रा 2024 : जीएमवीएन गेस्ट हाउस में हो रही बंपर बुकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास व्यवस्था