दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत (Dantewada District Panchayat)के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए जीत हासिल (BJP achieved a hattrick victory)की है। कुआकोंडा क्षेत्र से आने वाले नंदलाल मुड़ामी अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं। जिसके बाद अध्यक्ष समेत सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ले ली है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम भी मौजूद रहे।
कुआकोंडा ब्लाक के धुर नक्सलगढ़ पालनार गांव से नंदलाल मुड़ामी ने भाजपा में शामिल होकर अपना राजनैतिक सफऱ शुरू किया। वे अपने क्षेत्र के अलावा पूरे दंतेवाड़ा जिले में बेहद ही लोकप्रिय छवि के भाजपा नेता हैं। साल 2018 में नंदलाल मुड़ामी के गृहग्राम पालनार में नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। नंदलाल मुड़ामी स्वास्थ्य के साथ ही इलाके की मूलभूत सुविधाओं को लगातार शासन तक पहुंचाते रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि, मेरे लिये यह पद केवल सम्मान नहीं, बल्कि जनसेवा का एक सच्चा संकल्प है। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि, दंतेवाड़ा की देवतुल्य जनता की हर मूलभूत सुविधाएं सहज और सरलता से उपलब्ध हो सके। जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक प्रशासन के साथ मिलकर पहुँचाने का प्रयास रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि, दंतेवाड़ा की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक शक्ति को देशभर में एक नई पहचान दिलाने के संकल्प के साथ आगे बढऩा है।
यह भी पढ़ें: पीसीसी चीफ क्यों आए भाजपा के निशाने पर ? अमित चिमनानी ने कहा-क्या बाकी 33 विधायकों को कब निकालेंगे