BJP नेता चौलेश्वर ने कहा-‘सुप्रीया श्रीनेत’ नशे में बोलती हैं! अब तो खुद नक्सलियों ने माना, हमारे 29 साथी मारे गए

बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत के बयान पर पलटवार किया।

  • Written By:
  • Updated On - April 19, 2024 / 06:45 PM IST

रायपुर। बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Choleshwar Chandrakar) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा सुप्रीया श्रीनेत (Supriya Shrinet) द्वारा कांकेर मारे गए 29 नक्सलियों को शहीद कहना शर्मनाक है। लगता है कि श्रीनेत जी नशे में रहकर बयानबाजी करतीं हैं। इनके बयान का असर देश में नहीं होने वाला है। इससे बल्कि कांग्रेस खुद बैकफुट पर जा रही है। यही नहीं सारे कांग्रेसियों में जैसे नशा राजनीति का, नशा आगे बढ़ने का, नशा झूठ बोलने का नशा कामयाबी पाने का, और न जाने क्या क्या पाने का है। गंभीरता नहीं है, इनके सभी झूठे दावे फेल ही रहते हैं। कुछ दिन बाद ये भी अलविदा हो जाएगी।

चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, इनकी महिलाअों के प्रति कितनी गंदी सोच है। जिसे पूरे देश ने देखा है और किस तरीके से इन्होंने अभिनेत्री कंगना रानौत जी के बारे में कहा था। जिससे सभी परिचित है, इनकी मानसिकता को समझा जा सकता है। ये राहुल की मार्केटिंग हेड है लेकिन अपनी उलजुलूल हरकतों के चलते सब गुड़ गोबर कर देती है। शायद इसलिए इन्होंने गोबर तक का पैसा खाने वाली भूपेश सरकार की कांग्रेस पार्टी के बुलाए पर छत्तीसगढ़ आई थी। यहां उन्होंने नक्सलियों को शहीद बताकर अपने गोबर रूपी मानसिकता को दर्शन सभी को करा दिए। लेकिन अब क्या जब नक्सली ही मान रहे हैं कि हमारे 29 साथी मारे गए हैं तो क्या भूपेश बघेल और वे खुद जवानों के अपमान के लिए देश की जनता से माफी मांगेगी।

चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, नक्सलियों को शहीद बताने वाली कांग्रेस की नीति और संस्कृति रही है। ये वही कांग्रेस है जब बालाकोट में पीएम मोदी की सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किए थे तो उस समय भी कांग्रेसी जवानों की बहादुरी की प्रशंसा के बजाए उनकी काबलियत पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद स्वीकार किया कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब कांग्रेस ने चुप्पी साध ली थी।

  • भाजपा नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा, छत्तीसगढ़ में शासन ने कहा कि 8 अप्रैल को कि हमने 50 नक्सली मारे हैं। तब भी कांग्रेस इसे सही नहीं मान रही थी। कांकेर में 29 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए। जिन्हें कांग्रेस के नेता इसे फर्जी बताकर नक्सलियों को शहीद का दर्जा दे रहे है। लेकिन अब तो नक्सलियों ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उनके 29 नक्सली मारे गए हैं। तो क्या अब भूपेश बघेल और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत जवानों का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। वैसे भी अब देश से नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : जब दूसरी जगह उतरा डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ का हेलीकॉप्टर! युवक से मांगे बाइक से लिफ्ट…VIDEO