डेस्क।BJP के चलबो गौठान खोलबो पोल पर सियासी जंग छिड़ी है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल में कहा था, बीजेपी वाले गौठानों में जा रहे हैं। भला इस मौसम में उन्हें कहां से गाय मिलेंगी। ऐसे में चार बाद उन्हें फुर्सत मिली है। 10 हजार गौठान हमने बनाएं हैं। लेकिन सिर्फ एक गोढ़ी गौठान (Godhi Gothan) में जाकर बीजेपी ने पूरे 1300 करोड़ रुपए का घोटाला ही बताया दिया।
इसके बाद भूपेश के उस बयान पर आज बीजेपी ने कहा, अधिकांश गौठानों का अभी वजूद भी नहीं है। बहरहाल, ऐसे में बीजेपी ने भूपेश बघेल के पूर्व के बयान को लेकर अपने ट्विटर वार छेड़ा है। लिखा, गौमाता चल दिस छुट्टी में, 1300 करोड़ कांग्रेस के मुट्ठी में। #चलबो_गौठान_खोलबो_पोल
गौमाता चल दिस छुट्टी में, 1300 करोड़ कांग्रेस के मुट्ठी में।#चलबो_गौठान_खोलबो_पोल pic.twitter.com/KDLoLLS78W
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 24, 2023
यह भी पढ़ें : उमरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 की मौत