रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कल ईडी कार्रवाई को लेकर कहा था, अगर शराब घोटाला (liquor scam) हुआ है तो ईडी शराब निर्माताओं को क्यों बचा रही है। एक्साइज ड्यूटी नहीं देने वाली शराब कंपनियों को ईडी बचा रही है। एक्साइज ड्यूटी के बहाने निर्दोष लोगों को ईडी फंसा रही है। उनके बयान के विडियो को बीजेपी ने अपने ट्विटर पोस्ट कर लिखा, चलो आपने स्वीकार तो किया कि आपके कार्यकाल में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है। और जब घोटाला हो रहा था तब आपका आबकारी विभाग, जांच एजेंसियां क्या कर रही थी ।
चलो आपने स्वीकार तो किया कि आपके कार्यकाल में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है।
और जब घोटाला हो रहा था तब आपका आबकारी विभाग, जांच एजेंसियां क्या कर रही थी ❓ https://t.co/M916w3U3SB
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 12, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भूपेश के बयान पर BJP का twitter वार, कहा-आपकी ये बौखलाहट!