विधानसभा के मानसूत्र सत्र में BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव!

विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly)  18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा। ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र होगा। ऐसे में अभी से.

  • Written By:
  • Updated On - June 26, 2023 / 12:27 PM IST

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly)  18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा। ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र होगा। ऐसे में अभी से विपक्ष भाजपा रणनीति बनाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव (BJP no Confidence Motion) लाने की तैयारी में है। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सयुंक्त बैठक में विधायकों के भी मौजूद रहने की सूचना है। कायस लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के केंद्र बिंदु में विधानसभा का मानसून सत्र है। जिसमें बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। आज होने वाली बैठक में इस पर रणनीति बनाई जाएगी।

पार्टी के हवाल से खबर है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मुंगेली और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए मुंगेली पहुंच गए हैं। जहां उनकी मंत्रणा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चल रही है। इसके आलावा वे मुंगेली में ही मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीबी कल्याण के 9 साल पर वार्तालाप कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे संपर्क समर्थन अभियान में शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष साव शाम 5.30 बजे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक उड़ान पाकिस्तान पहुंची