Bhupesh के ‘मनरेगा बजट में कटौती’ बयान पर BJP की सफाई!

(Bhupesh's MNREGA budget) भूपेश के मनरेगा बजट में कटौती के बयान के बाद भाजपा (B J P) का शीर्ष नेतृत्व भी एक्शन में आ गया है।

  • Written By:
  • Updated On - February 5, 2023 / 07:59 PM IST

छत्तीसगढ़। (Bhupesh’s MNREGA budget) भूपेश के मनरेगा बजट में कटौती के बयान के बाद भाजपा (B J P) का शीर्ष नेतृत्व भी एक्शन में आ गया है। इसके मद्देनजर केंद्रीय संस्कृति मंत्री मेघवाल को दिल्ली से भेजा गया है। 

उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने आलोचना की कि मनरेगा का बजट कम कर दिया। उनको पता नहीं है कि बजट इज ए टेक्निकल सबजेक्ट। आपको पहले देना पड़ेगा कि २०२२-२३ में मनरेगा का बजट एस्टीमेट क्या था।

वह कम था। एक्चुअल एक्सपेंडिचर आया तो सप्लिमेंट्री में ले जाकर १४ हजार करोड़ दिया। अब हम बजट एस्टीमेट पिछले साल से ज्यादा रख रहे हैं। अगर मनरेगा में डिमांड आएगी तो हम सप्लिमेंट्री में बढ़ा लेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में ६६ प्रतिशत बजट बढ़ाया है।

गांव में मकान बनेंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कुछ लोग केवल आलोचना के लिए आलोचना करते हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, मनरेगा के लिए आवंटित बजट को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को नहीं… तथ्यों को जानिए।