छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (former minister brijmohan agarwal) ने अंकिरा में बन रहे स्टॉप डैम (Stop dam) पर कांग्रेस सरकार को घेरा। मीडिया में छपी रिपोर्टस को लेकर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ये है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का स्टॉप डैम…। 3 करोड़ की राशि खर्च कर 16 स्टॉप डैम बने जिसमे पानी रुकता ही नही है। अब दो और बना रहे।
मतलब…स्टॉप डैम में पानी रुके न रुके सरकार व अफसरों के जेब में कमीशन के रुपए आने चाहिए।
ये है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का स्टॉप डैम…
3 करोड़ की राशि खर्च कर 16 स्टॉप डैम बने जिसमे पानी रुकता ही नही है। अब दो और बना रहे।
मतलब…स्टॉप डैम में पानी रुके न रुके सरकार व अफसरों के जेब में कमीशन के रुपए आने चाहिए। pic.twitter.com/VdAUNcxrra— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 29, 2023
यह भी पढ़ें : अर्जुन मुंडा बोले, मोदी के नेतृत्व में विकास की नयी कहानी लिख रहा है भारत