आदिवासी वोट में सेंधमारी : अरविंद नेताम की ‘हमर राज पार्टी’ उतारेगी 50 प्रत्याशी!

By : hashtagu, Last Updated : October 1, 2023 | 2:53 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने ‘हमर राज पार्टी’ (Hamar Raj Party) की घोषणा की है। समाज के पदाधिकारियों ने अपना राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया। पार्टी के प्रमुख अरविंद नेताम (Arvind Netam) ने बताया कि वह प्रदेश के 50 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

अरविंद नेताम ने कहा कि ‘हमार राज पार्टी’ का भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है। जिसका अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम को बनाया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावते को बनाया गया है। पार्टी के महासचिव विनोद नागवंशी और महेश रावटे कोषाध्यक्ष रहेंगे। हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के अंदर ही रहेगी।

क्यों बनानी पड़ नई पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रमुख अरविन्द नेताम ने कहा कि लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज अपने समाज की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन अब तक समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

छत्तीसगढ़ में संवैधानिक प्रावधान के तहत आदिवासी समाज को 32% आरक्षण नहीं मिला है। हमारे समाज की प्रमुख मांगें थी जिसके लिए किसी भी सरकार ने काम नहीं किया। इसलिए हमने नई पार्टी बनाई है।

इस बार त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलेगा

बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अन्य समुदाय के लोगों के भी पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

20 साल में किसी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया

नेताम ने कहा कि पिछले 77 सालों से आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 20 सालों में सरकार ने आदिवासी समाज का वादा पूरा नहीं किया। लंबे समय तक आंदोलन कर हमने समाज की लड़ाई लड़ी। अब राजनीतिक रूप से बनाई गई हमर राज पार्टी समाज हित में काम करेगी। आदिवासी समाज ने इस पैनल को ‘हमर राज पार्टी’ नाम दिया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर आदिवासी समाज अपने प्रत्याशी उतारेगा।

यह भी पढ़ें : विकास को नई दिशा देने ‘भूपेश’ की प्लानिंग! बैठक शुरू