रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) 19 अगस्त को नया रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस अहम बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, विशेष रूप से कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रस्ताव एजेंडे में प्रमुखता से शामिल हैं।
साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कुछ ठोस घोषणाएं कर सकती है, जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। ऐसे में यह बैठक और भी खास मानी जा रही है क्योंकि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार बैठक से पहले होगा या बाद में।
सरकार अब तक कई अहम मुद्दों पर निर्णय को टालती रही है, जिससे जनता में निराशा का माहौल है। ऐसे में इस बार की बैठक से लोगों को बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। विपक्ष भी लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है और खाली पड़े मंत्री पदों को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
अब सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं—क्या बड़े फैसले लिए जाते हैं, और क्या नए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगती है?