CBI डॉयरेक्टर की ‘छत्तीसगढ़’ में इंट्री! DJP जुनेजा से मिले

छत्तीसगढ़ सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद पहुंचे है। रायपुर एयरपोर्ट पर डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) और रायपुर आईजी ने वेलकम किया है।

  • Written By:
  • Updated On - September 28, 2023 / 01:16 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद (CBI Director Praveen Sood) पहुंचे है। जिनका रायपुर एयरपोर्ट पर डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) और रायपुर आईजी ने वेलकम किया है। सीबीआई जांच एजेंसी के किसी डायरेक्टर का ये छत्तीसगढ़ में लंबे वक्त के बाद पहला दौरा होगा।

रायपुर में भी है रिजनल दफ्तर

दरअसल सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का रीजनल ऑफिस रायपुर में भी स्थित है। सूद यहां लंबित पड़े मामलों में प्रगति की रिपोर्ट देखेंगे। इसके साथ ही हाई कोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं पर एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर भी चर्चा करेंगे।

पीएससी घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

हाल ही में छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उन्होंने एक उम्मीदवार के ज्यादा अंक होने के बावजूद पीएससी के इंटरव्यू में नहीं बुलाये जाने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

इसके अलावा हाल ही में ईडी ने भी शराब घोटाले में हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

राज्यों के दौरे में है CBI डायरेक्टर

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद इस साल नियुक्ति के बाद से अलग-अलग राज्यों के दौरे में है। इसके पहले उन्होंने लखनऊ का दौरा किया था और फिर रांची का भी दौरा भी किया। अब वे रायपुर पहुंचे है। वे इन राज्यों का दौरा कर वहां के कामकाज का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि उसके अनुसार कोई ठोस नीति और कामकाज के तरीकों में बदलाव किया जा सके।

सूद 1986 बैच के IPS अफसर

कर्नाटक के डीजीपी रह चुके प्रवीण सूद को इस साल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। सूद कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारी हैं। वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : अजय चंद्राकर बोले, कांग्रेस का ‘कॉन्फिडेंस’ केवल अवैध वसूली!