दुर्ग । पुलिस ने बिटक्वाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी (Fraud worth lakhs in the name of Bitcoin trading)करने के मामले में नागपुर में पदस्थ सेंट्रल जीएसटी ऑफिसर के बेटे को गिरफ्तार(Central GST officer’s son arrested) किया है। आरोपी ने दुर्ग निवासी और बीआईटी कॉलेज दुर्ग की अपनी सीनियर से 36 लाख रुपए की ठगी की है। स्मृति नगर जुनवानी निवासी वैष्णवी नायर ने सुपेला थाने में 16 अगस्त 2024 को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। वैष्णवी ने भास्कर को बताया कि वो साल 2016 में बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसके जूनियर तनमय विनोद कोहड़ (28 साल) निवासी न्यू वसुंधरा सोसायटी बेल तरोरी रोड नागपुर से हुई।वैष्णवी इंजीनियरिंग करने के बाद आईटी कंपनी पुणे में जॉब करने लगी।
2019 में अचानक एक दिन तनमय का फोन आया। उसने वैष्णवी से कहा कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है। डिग्री लेने आया है। उनके ऑफिस में कोई जॉब है क्या। इस पर वैष्णवी ने कहा जॉब होगी तो उसे बताएगी। फोन पर बात करते करते ही तनमय ने वैष्णवी से कहा कि एक बिटक्वाइन आनलाइन ट्रेडिंग का गेम है। उसमें अच्छा रिटर्न मिलता है। उसने वैष्णवी से लगातार फोन पर बात करते करते 7800 रुपए लेकर उसमें इनवेस्ट करा दिए। कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया। वैष्णवी इससे उसके बातों में आ गई।
यह भी पढ़े: गांव संवारेंगे-शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय