छत्तीसगढ़। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (BJP’s state media in-charge Amit Chimnani) बातों ही बातों में बोले, भाई साहब, समय-समय की बात है, भैया जब कभी पूरी कांग्रेस की सरकार इनके इशारों पर ता-ता-थैया करती थी, ऐसी चर्चा थी जनाब। लेकिन कुदरत का करिश्मा कभी दूसरों को फांसने वाले आज खुद ‘सलाखों’ के पीछे हैं। कानून के पिंजरे में कैद मैना-तोता की कहानी तो सुनी हाेगी। एक पुरानी कहानी प्रचलित है, पिंजरे में कैद तोता-मैना में एक बादशाह की जान बसती थी। लेकिन करिश्मा हुआ ‘बादशाह’ खुद कोई कारनामा न करके अपने ‘भ्रष्ट कारिंदों’ के जरिए अपने नापाक मंसूबों का अंजाम दे डाला और फंस गई बचेरी मैना और उनके तोते। अब उनकी पूछ परख तो दूर उनके नाम पर कोई प्रदर्शन नहीं। कुछ ऐसी ही कहानी अपने कार्टून के जरिए भाजपा ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बात डाली और साथ ही कांग्रेस के आज हो रहे धरना प्रदर्शन पर पलटवार किया है।
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता pic.twitter.com/mHTyN2D9bx— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 22, 2024
यह भी पढ़ें : भारत में ई-कॉमर्स, इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मिल रही फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा नौकरियां
यह भी पढ़ें : नवापारा अभ्यारण में गूंजेगी ‘बाघ-बाघिनों’ की दहाड़! प्लानिंग को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : CM विष्णुदेव का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस! जानिए इनका बड़ा फंडा