चंदले बोले, भूपेश बताएं! कहां गए घोटाले के 6 हजार करोड़ रुपए

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने आज भूपेश को कोयला और शराब घोटाले (liquor scam) के मुद्दे पर घेरा।

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने आज भूपेश को कोयला और शराब घोटाले (liquor scam) के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा, शंकराचार्य से भी हमने सुना है कि जो छत्तीसगढ़ का दर्द है उन्होंने कहा था। यहां प्रदेश में एक विशेष जाति के लोग यहां आ रहे हैं। रोहंग्यिा मुसलमान और एक विशेष जाति के हैं। इनको कौन बसा रहा है। इनका राशनकार्ड कैसे बन रहा है। मैं पूछता हूं कि सरकारी एलआईओ व खुफिया विभाग क्या कर रहा है। ये सिर्फ कवर्धा का ही मामला नहीं है, पूरे छत्तीसगढ़ की बात है।

शराब घोटाले और कोयला घोटाले के लालू के चारे घोटाले को भी फेल कर दिया

कहा, देखिए ये जो घोटालों को सिलसिला भूपेश सरकार में शुरू हुआ है। इसको लेकर हमने सदन में भी पूछता था, आज सड़क पर भी बीजेपी पूछ रही है। कोल घोटाले में जो 25 रुपए टन जो वसूली हुई है। इस साढ़े चार साल में 4 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और शराब घोटाले में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यानी 6 हजार करोड़ रुपए आखिर कहां गया, इसको भूपेश बघेल को बताना चाहिए। क्योंकि ये जनता का पैसा है। ये लोक धन है। आज जहां जिन दूरस्थ इलाकों में बिजली पानी नहीं है। इतना काम हो जाता है। लेकिन सिर्फ अपने आका को खुश करने के लिए भूपेश बघेल ने ये सब कराया है। मुख्यमंत्री के कार्यालय तक घोटाले की बू आ रही है। शराब घोटाले और कोयला घोटाले के लालू के चारे घोटाले को भी फेल कर दिया है। अभी आने वाले समय में और भी घोटाले सामने आएंगे।

भूपेश के वादे पर भी हमला बोला

नेता प्रतिपक्ष ने कहा मुख्यमंत्री जी जो वादा कर रहे हैं। उसके लिए पैसा कहां से लाएंगे। क्योंकि इनके पास घोषणाओं के लिए कोई बजट का प्रावधान ही नहीं है। सिर्फ जनता ने भूपेश झूठे वादे कर रहे हैं। जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। क्योंकि सभी पता है कांग्रेस में राज में क्या क्या काले कारनामे हो रहे हैं।

सीएम के भेंट मुलाकात पर भी तंज कसे

नारायण चंदेल ने कहा, मुखमंत्री भूपेश बघेल जो भेंट मुलाकात कर रहे हैं। वह अच्छी बात है, जाना चाहिए जनता से मिलना चाहिए। लेकिन मेरा सवाल है कि 2021-22 के ही कामों के टेंडर तो दूर स्वीकृति ही नहीं मिली है। जब उन कामों को ही पूरा नहीं करा पाए हैं। ऐसे में नए घोषणाओं को सिर्फ चुनावी मौसम की वजह से कर रहे हैं। झूठे वादों से कांग्रेस अपनी नाकामी को छिपा नहीं सकती।

(इनपुट भोजेंद्र वर्मा)