जिंदगी और मौत के खेल में हारा छत्तीसगढि़या OLYMPIC खिलाड़ी, पढि़ए वकाया
By : madhukar dubey, Last Updated : November 16, 2022 | 6:50 pm
तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के बावजूद आंतरिक चोट की वजह से गई जान
चर्चा है कि खिलाड़ी को आंतरिक चोट लगी थी। स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था लेकिन अचानक हालत बेकाबू हो गया। इनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद नहीं बचाया जा सका।
कबड्डी खेल के हर दांव से थे वाकिफ
गांव वाले बताते हैं कि वे बचपन से ही कबड्डी में सबसे अव्वल रहते थे। उनकी रूचि सदैव इस खेल के प्रति थी। यही वजह भी थी, कि गांव में एक कबड्डी की टीम भी बना ली थी। शाम को अक्सर अखाड़े में वे अपने साथियों के साथ उतर पड़ते थे। वे मिलनसार थे, उन्हें गांव हर कोई प्रेम करता था। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
मितान क्लब के जरिए हर गांव में हो रहा आयोजन
बता दें, छत्तीसगढि़या आेलंपिक मितान क्लब के माध्यम से हर गांव-गांव पारंपरिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेता खिलाड़ी अपने वर्ग के खेल के फाइनल में हिस्सा लेंगे। इसमें पुरस्कार के भी प्रावधान है।