छत्तीसगढ़ : एसीबी ने ऐसे पकड़ा घूसखोर पटवारी को
By : madhukar dubey, Last Updated : November 27, 2024 | 9:03 pm
एसीबी ने 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा: पटवारी संघ के नेता पवन पांडेय खुद एक पटवारी हैं. उन्होंने एक किसान की जमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी को अपने घर पर ही रिश्वत देने के लिए बुलाया था, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी।
पूछताछ कर रही एसीबी टीम: एसीबी की टीम ने राजपुर तहसील क्षेत्र में पदस्थ पटवारी पवन पांडेय को पकड़ा है. जिसके बाद टीम के द्वारा पटवारी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस संबंध में और भी जानकारी मिल सके।
दुर्ग में भी एसीबी ने की थी कार्रवाई: इससे पहले दुर्ग में एसीबी की टीम ने रिश्वत के आरोप में एक प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया था. 23 नवंबर शनिवार को दुर्ग के भिलाई स्मृति नगर चौकी में यह कार्रवाई की गई थी. एसीबी को पीडि़त से शिकायत मिली थी कि प्रधान आरक्षक केस के एवज में घूस मांग रहा था. भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार एसीबी कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों के बीच संघर्ष पर होई कोर्ट ने पूछे सवाल, डीजीपी से मांगा शपथ पत्र