Chhattisgarh : गुप्त रूप से ACB  की बड़ी कार्रवाई! 200 अफसरों और पुलिस के साथ 4 राज्यों में छापेमारी

ACB की टीम ने आय से अधिक अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद IAS समीर विश्नोई रानू साहू और राप्रसे अधिकारी सौम्या

  • Written By:
  • Updated On - August 16, 2024 / 03:38 PM IST

रायपुर। ACB की टीम (ACB team) ने आय से अधिक अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद IAS समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi in jail) , रानू साहू और राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के 19 ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में ACB की टीम के द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

  • खबर है कि ACB ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, कोरबा और रायगढ़ के साथ ही कर्नाटक, राजस्थान और झारखंड के 19 जगहों पर एक साथ छापा मारा है। ACB के अधिकारियों के साथ पुलिस पार्टी, गवाह, वीडियो रिकार्डिंग के लिए टीम। सभी मिलाकर करीब 200 से अधिक लोगों की पार्टी।

ACB की 19 टीमें 14 अगस्त को राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हो गई थी। रायगढ़ और भिलाई में टीम ने आज सुबह तड़के छापामार कार्रवाई की। बता दें कि ACB ने आज सुबह पांच बजे छत्तीसगढ़ कैडर के IAS समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल में दबिश दी। जहां समीर के साले का परिवार रहता है।

  • ACB के अधिकारियों ने दो दिन पहले ही राजस्थान की पुलिस के साथ लाइनअप कर लिया था। समीर विश्नोई के यहां ईडी ने जब छापा मारा था, उस दौरान उनके आवास से 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख नगद बरामद हुआ था। बाद में समीर की सास ने दावा किया था कि सोना उनका है।

बता दें कि IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोल स्कैम में इन तीनों अधिकारियों के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा था। रानू साहू और सौम्या चौरसिया के यहां कोल स्कैम में लेनदेन के काफी साक्ष्य मिले थे। इस आधार पर ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में ED ने इस मामले को छत्तीसगढ़ के ACB को सौंप दिया।

  • समीर विश्नोई 2009 बैच और रानू साहू 2010 बैच की IAS अफसर हैं। समीर कोंडगांव के कलेक्टर रह चुके हैं। बाद में माईनिंग कॉरपोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी उनपर थी। वहीं, रानू साहू कांकेर, बालोद और कोरबा की कलेक्टर रह चुकी हैं। बता दें कि रायगढ़ कलेक्टर रहने के दौरान ही उनके ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा था।

यह भी पढ़ें : स्वदेशी मेले का ब्रोशर लांच! CM विष्णुदेव से मिला प्रतिनिधिमंडल