छत्तीसगढ़ : राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की दबिश

एक बार इनकम टैक्स ने ताबड़तोड़ छापा मार कर हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में राइस मिलर्स और अन्य कारोबारियों

  • Written By:
  • Updated On - January 29, 2025 / 07:28 PM IST

रायपुर। एक बार इनकम टैक्स(income tax) ने ताबड़तोड़ छापा मार कर हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में राइस मिलर्स और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी(Raid on the premises of rice millers and other businessmen) है। इनकम टैक्स की टीम सुबह-सुबह ही राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची थी। बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं। इनकम टैक्स की टीम सुबह से रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है। इसके साथ ही दस्तावेज खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में दबिश दी है। आईटी टीम ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ : एसीबी ने रिश्वतखोर प्रभारी लेखापाल को दबोचा