रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार (Chhattisgarh RTE) के तहत प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है. 1 और 2 मई को लॉटरी (Lottery on 1st and 2nd May) निकाली जाएगी. इसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश में इस साल 6,744 निजी स्कूलों में कुल 50,413 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. नोडल अधिकारी 25 अप्रैल तक जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे. लॉटरी के माध्यम से 1 और 2 मई को सीटों का आवंटन किया जाएगा. यह प्रक्रिया 5 से 30 मई तक चलेगी।
प्राइवेट स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश की प्रकिया जारी है. पहले चरण में 51,293 सीटों में अगर सीटें खाली रह जाती है तो उन संबंधित स्कूलों में प्रवेश के लिए दोबारा से आवेदन मांगे जाएंगे। दूसरे चरण में पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद निजी स्कूलों में एडमिशन मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एक मई से रजिस्ट्री की नई दरें होंगी लागू !
यह भी पढ़ें : रायपुर-टू-प्रयागराज और विशापट्टनम से इंडिगों की नई उड़ान शुरू, ये है शेड्यूल और किराया
यह भी पढ़ें : अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय
यह भी पढ़ें : पुष्करणा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर चढ़ा पारा: राजनांदगांव सबसे गर्म, अगले चार दिन और बढ़ेगी तपन