Chhattisgarh :  तीन डी ‘फॉर्मेसी काॅलेज’ बिना ‘सुविधाएं’ जुटाए कर दिए शुरू! अब होगी ये बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ मे प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति द्वारा तीन डी. फॉर्मेसी कॉलेजों ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सेजबहार

  • Written By:
  • Updated On - August 23, 2024 / 04:17 PM IST

रायपुर, 23 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ मे प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति (Admission and Fee Regulatory Committee in Chhattisgarh) द्वारा तीन डी. फॉर्मेसी कॉलेजों ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (Rishikesh Institute of Pharmacy), सेजबहार, रायपुर, नूपुर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओल्ड धमतरी रोड, रायपुर एवं श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर के द्वारा फीस निर्धारित न किये जाने और संबंधित विभाग के सचिव और संचालक को इस संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु लिखे जाने का निर्णय लिया गया है। तीनाें डी. फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने पाया कि इन्होंने पूरी सुविधाएं जुटाए बिना कॉलेज प्रारंभ कर दिया।

  • कॉलेजो में न ही पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला है और न ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ वहां मिले। इसी आधार पर समिति ने कार्यवाही का निर्णय लिया है। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि फीस विनियामक समिति के पास फीस निर्धारण के लिये आवेदन देने के पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, संबंधित विश्वविद्यालय और संबंधित संचालक से भी अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : पिछड़े वर्ग की ‘भागीदारी’ की वर्तमान स्थिति का ‘अध्ययन’ कर रिपोर्ट शासन को सौंपा जाएगा