रायपुर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने अमित चिमनानी को मोदी मैजिक किताब (Modi magic book) लिखने के लिए पत्र लिखकर दी बधाई। कहा आपके अति सावधानी पूर्वक प्रयास और विश्लेषण ने,सरकारी पहल को आम लोगो के लिए सुलभ और समझने योग्य बना दिया है। यूपीए और मोदी सरकार के कार्यों के तुलनात्मक आंकड़ों को दिखाती किताब मोदी मैजिक के लिए भारत सरकार में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने किताब के लेखक भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी को बधाई दी है।
हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में भारत की प्रगति की कहानी बताने के लिए तथ्यात्मक डेटा संकलित करने में आपका समर्पण और अति सावधानीपूर्वक प्रयास वास्तव में सराहनीय है। संख्यात्मक विश्लेषण के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में सरकार की नीतियों और कार्यों के परिवर्तनकारी प्रभाव को उजागर करके, आपने प्रमुख क्षेत्रों में अंतर्दृष्टि प्रदान की है, जिससे सरकारी पहल आम लोगों के लिए अधिक सुलभ और समझने योग्य बन गई है।
यह भी पढ़ें : ‘जनता कह रही ‘अबकी बार 400 पार’-मोदी आएगा’ एलबम की मची धूम! अमित चिममानी का ‘एक और’ धमाका…VIDEO