रायपुर। अब भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार करने आई झारखंड पुलिस पर सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी रोकने के लिए प्रदर्शन आदि कवायद में जुटी है। इन सबके बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मुद्दे पर पूरे जोश और बेबाक तेवर में दिखे। एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाने के लिए हेलीपैड पर आए तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बलात्कारी के साथ खड़ी है भाजपा:’ब्रह्मानंद को गिरफ्तार करने की चुनौती उन्हीं के नेता देते थे, अब पुलिस पहुंची तो षडयंत्र बताने लगे’।
नाबालिग से रेप के आरोपी के साथ भाजपा खड़ी है, जो नैतिकता के खिलाफ है। उन्होंने कहा, भाजपा के ही नेता बृजमोहन अग्रवाल और दूसरे लोग गिरफ्तार करने को लेकर चुनौती दे रहे थे। अब झारखंड पुलिस पहुंच गई तो इस मामले को षडयंत्र बताने लगे हैं।
कहा, पहले चुनौती दे रहे थे, अब क्या हुआ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा ही पहले ये कह रही थी कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करें। गिरफ्तारी के लिए चैलेंज कर रही थी और अब जब पुलिस आयी है तो हाय तौबा क्यों मचा रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि आओ यहां से गिरफ्तार करके दिखाओ अब जब पुलिस आयी है तो यही लोग कुछ और बोल रहे हैं।
किसी के दोस्त रहने से गिरफ्तारी नहीं हो जाती
मुख्यमंत्री ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है। किसी के दोस्त रहने से कोई गिरफ्तारी नहीं हो जाती। 15 साल की नाबालिग के साथ जो रेप किया गया था, उस मामले में ये केस दर्ज हुआ है। वह भी 2019 में जब झारखंड में रघुवर दास यानी भाजपा की सरकार थी। भाजपा नेताओं को उनसे पूछना चाहिए कि इतना पहले षडयंत्र कैसे शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी के दोस्त रहने पर क्या किसी की गिरफ्तारी हो जायेगी? कानून अपना काम करता है। दूसरे राज्य की पुलिस आती है, यहां थाने अथवा एसपी ऑफिस से मदद मांगती है तो जो भी प्रक्रिया है उसके तहत मदद की जाती है।
भाजपा नेता एक दुष्कर्मी को बचा रहे है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दुष्कर्मी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होने पूछा, क्या किसी बलात्कारी को इस तरह बचाना चाहिए? जो गलत है वह गलत है-उसे छुपाने की क्या जरूरत है। उसे स्वीकार करना चाहिए था कि उनसे गलती हुई है। उनकी ही सरकार में तो एफआईआर हुआ है। गलती स्वीकार न करके बार-बार छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे दूसरी गलती होगी।