राजभवन पहुंचे सीएम साय: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात, विधानसभा समेत कई मुद्दों पर चर्चा

वहीं विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि RSS-BJP विचारधारा से जुड़े लोगों को कुलपति बनाया जा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 22, 2024 / 01:01 PM IST

रायपुर, २२ जून :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजभवन (Rajbhavan) पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और विधानसभा समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की। राजभवन पहुंचकर सीएम साय ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया और उनसे बातचीत की।

वहीं विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि RSS-BJP विचारधारा से जुड़े लोगों को कुलपति बनाया जा रहा है। उनके इस आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ऐसे अनर्गल आरोप लगाना बंद करें। सभी विश्वविद्यालयों में योग्य और अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जा रही है।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। वार्डों के परिसीमन के लिए निर्देश दिए गए हैं और निर्वाचन की प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर फैसला हो जाएगा।

सीएम विष्णुदेव साय की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं। गवर्नर और सीएम साय के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होती हैं। मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री सही समय पर इस संबंध में सही निर्णय लेंगे।