बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़ (vijay jangir) ने विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर सर्वे और कार्यकर्ताओं की रायशुमारी में कोई विधायक के हारने की संभावना है, तो उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय, ऊर्जावान और जितने वाले कैंडिडेट्स को ही इस बार मौका मिलेगा।
कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में शामिल होने आए विजय जांगिड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अनुशासन और पार्टी की सीमा में रहकर काम करना चाहिए। जिला स्तरीय बैठक में प्रोटोकॉल के अनुसार ही बोलेने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने दौरे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी की है। लेकिन, किसी कार्यकर्ता में नाराजगी नहीं है। अगर, किसी की व्यक्तिगत नाराजगी है तो मिल बैठकर दूर कर लिया जाएगा। आम कार्यकर्ता न तो संगठन और न ही सरकार से नाराज हैं।
विजय जांगिड़ ने कहा कि यहां की जनता के DNA में कांग्रेस है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए जनहित का काम किया है। भाजपा के पास कांग्रेस के विकास का कोई जवाब नहीं है। हम संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और फिर से सरकार बने, इसके लिए भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को बरगला कर केंद्र की सत्ता में आई। लेकिन, राहुल गांधी ने 23 हजार करोड़ रुपए के धन का मुद्दा उठाया, तो सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं था। इसलिए उन्हें संसद की सदस्यता से बाहर कर दिया गया। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनजागरण का कार्यक्रम आयोजित करेगी।