BJP नेता पर कांग्रेस MLA विनय जायसवाल ने जड़े ‘जमीन फर्जीवाड़े’ का आरोप!

By : hashtagu, Last Updated : July 16, 2023 | 3:18 pm

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में बीजेपी नेता पर स्टे लगी जमीन के फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। विधायक विनय जायसवाल (MLA Vinay Jaiswal) ने इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही। उन्होंने बीजेपी नेता राहुल सिंह (BJP leader Rahul Singh) पर 22 एकड़ की जमीन गलत तरीके से लेने का आरोप लगाया और जांच के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राजस्व मंत्री तक की जाएगी। साथ ही संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ पर भी कार्रवाई होगी।

आरोप है कि, 2021-22 में हाईकोर्ट से स्टे लगी उस भूमि को शासन के पक्ष में करने के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने शासन के पक्ष में नामांतरित भी कर दिया था। लेकिन पुरी परिवार ने तहसीलदार और पटवारी से मिलकर इसे अपने नाम पर चढ़वा लिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुरी परिवार से बैकुंठपुर रजिस्ट्रार कार्यालय में 12 जुलाई को पांच खण्डों में रजिस्ट्री करवा ली गई।

बीजेपी नेता बोले- नियम से खरीदी जमीन

बीजेपी नेता राहुल सिंह जिसने जमीन खरीदी है उनका कहना है कि हमने नियम से जमीन खरीदी है। इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : 90 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ेगी BJP की सुझाव पेटी! समझें इसके मायने