कांग्रेस बोली, घोटालेबाज प्रीतपाल बेलचंदन की तरह ‘रमन-बृजमोहन-रामविचार-अमर’ भी जाएंगे जेल!

भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन (BJP leader Pritpal Belchandan) की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र....

  • Written By:
  • Updated On - July 24, 2023 / 09:02 PM IST

रायपुर। भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन (BJP leader Pritpal Belchandan) की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा (Congress state spokesperson Surendra Verma) ने कहा कि रमन सरकार के भ्रष्टाचार के सहयोगी सभी जेल जाएंगे अभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में घोटाला करने वाले भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी हुई है, ठीक उसी तरह आगे इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक मैनेजर से करोड़ों रुपए रिश्वत लेने वाले डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल को भी सलाखों के पीछे जाना होगा। 15 साल के रमन सरकार में भाजपा का मूल काम कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार करना था। हर विभाग में हर योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया था।

प्रीतपाल बेलचंदन ने जिला केंद्रीय बैंक में घोटाला किया, रमन सिंह, बृजमोहन, रामविचार ने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक मैनेजर से करोड़ों रिश्वत ली

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि रमन सरकार में एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ था 36000 करोड़ का नान घोटाला, 4400 करोड़ का शराब घोटाला 1677 करोड़ का गौशाला घोटाला, चरण पादुका खरीदी घोटाला, मोबाइल खरीदी घोटाला, साईकिल वितरण में घोटाला, स्कूलों में ड्रेस वितरण में घोटाला ऐसी कोई योजना नहीं थी जिसमें रमन सरकार एवं भाजपा नेताओं ने कमीशन खोरी भ्रष्टाचार नहीं की हुई हो। प्रदेश के खजाने को लाखों करोड़ का चोट रमन सरकार ने पहुंचाया है अब घोटालों की जांच हो रही है घोटाले बाद जेल जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले, रायपुर में एक भी काम नहीं, सिर्फ फोटो चिपकाने का काम हुआ है!