कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। एक तरफ जहां गैदू से ED कांग्रेस भवन

  • Written By:
  • Updated On - March 3, 2025 / 08:03 PM IST

रायपुर /  ईडी (Ed)ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू (Congress in-charge general secretary Malkit Singh Gaidu)को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। एक तरफ जहां गैदू से ईडी कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में ईडी दफ्तर के बाहर राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है। कुछ देर बाद तमाम प्रदर्शनकारी दफ्तर का घेराव करने निकलेंगे।

कांग्रेस इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की विपक्ष को दबाने की साजिश करार दे रही है। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया, जिनके साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ईडी ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को दोबारा बुलाया है। गैदू से ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। इससे पहले भी उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी ने कांग्रेस से सुकमा और बीजापुर में बने पार्टी कार्यालयों की जानकारी मांगी थी।

प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

ईडी की कार्रवाई को कांग्रेस ने विद्वेषपूर्ण करार दिया है और इसके खिलाफ प्रदेशभर में रणनीति के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया। 1 मार्च से 3 मार्च तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन हुए। रविवार को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला जलाया।

कांग्रेस का भाजपा पर निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर में ईडी पहुंची है। बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इससे पीछे हटने वाली नहीं है। इस बीच, रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट अपडेट : स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान: श्याम बिहारी जायसवाल