कांग्रेस ‘मोदी-अडानी’ पर छेड़ेंगी ‘नुक्कड़ सभा’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chairman Mohan Markam) ने निर्णय लिया

  • Written By:
  • Updated On - April 14, 2023 / 07:06 PM IST

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chairman Mohan Markam) ने निर्णय लिया है कि जय- भारत सत्याग्रह के तहत प्रदेश के समस्त नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के अंतर्गत 15 से 20 अप्रैल 2023 के बीच कम से कम 4 हाट- बाजारों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा। नुक्कड़ सभा में प्रासंगिक मुद्दों व मोदी अडानी गठजोड़ और राष्ट्रीय सम्पत्तियों के लूट को आम जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

सुशील आनंद शुक्ल अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुताबिक 6 दिनों के लिए होने वाले इस नुक्कड़ सभा के जरिये कांग्रेस पार्टी जन जन को जागरूक करेगी। बता दें कि कांग्रेस अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों को उजागर करने की रणनीति के तहत ही यह सब कर रही है। राहुल गांधी भी लगातार दोनों के रिश्तों और गठजोड़ को लेकर मुखर हैं।