छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। आज उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर रामानुजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा बैंक कर्मी को थप्पड़ मारने के मुद्दे को लेकर टिप्पणी कर दी। उनका टिप्पणी करने के पीछे कारण था, मारपीट की घटना को बृहस्पति सिंह ने कोई अफसोस नहीं होना और मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा था, भावावेश में हो गया है। जिसे लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ (#कांग्रेस_शोषित) के एक मान. मंत्री (2) मान. विधायक और कांग्रेसी सब ‘मर्द’ हैं और बाकी सब शासकीय कर्मचारी नामर्द हैं ? राज्य में कांग्रेसियों के लिए अलग और आम जनता तथा कर्मचारियों के लिए अलग कानून है…”#छत्तीसगढ़_मॉडल” – सबके साथ न्याय।
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्विट पर री ट्विट कर लिखा, पूर्व मंत्री भाजपा विधायक अजय चंद्राकर जी शासकीय कमर्चारियों को नामर्द बता रहे है? ये बेहद आपत्तिजनक है निदंनीय है। जाहिर है कि अजय चंद्राकर को उनके ट्विट को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है।
पूर्व मंत्री भाजपा विधायक अजय चंद्राकर जी शासकीय कमर्चारियों को नामर्द बता रहे है?
ये बेहद आपत्तिजनक है निदंनीय है
— Dhananjay singh Thakur (@DhananjayPCC) April 7, 2023