‘रिटायर’ होने के 24 घंटे में IPS ‘डीएम अवस्थी’ की संविदा नियुक्ति!
By : madhukar dubey, Last Updated : April 2, 2023 | 8:43 pm
27 साल की सेवा के बाद अवस्थी परसों ही रिटायर हुए थे। इसके बाद उनकी नई पदस्थापना की अटकलें लगाई जा रही थीं। प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा थी कि यह पद अवस्थी के रिटायरमेंट को देखते हुए सृजित किया गया है और अन्ततः यह सही साबित हुआ। इससे पहले अवस्थी तीन सालों तक राज्य के डीजीपी रहे। उसके बाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। तीन महीने पहले ही उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर बनाया गया था। मात्र 23 साल की उम्र में 1986 में आईपीएस बनने वाले अवस्थी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में एसपी और आईजी के पद पर पदस्थ रहे। उनको ब्यूरोक्रेसी में अच्छा काम करने वाले और परफॉर्म करके दिखाने वाले आईपीएस की श्रेणी में रखा जाता रहा है।