दीपक बैज बोले, BJP के ‘झूठ’ के आगे सच दब गया! EVM पर निशाना

चुनाव संपंन हो चुका है। बीजेपी अपने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन सबके बावजूद कांग्रेस अब अपनी हार का ठीकारा फोड़ा है

  • Written By:
  • Publish Date - December 6, 2023 / 04:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपंन हो चुका है। बीजेपी अपने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन सबके बावजूद कांग्रेस अब अपनी हार का ठीकारा फोड़ा है। कांग्रेस की समीक्षा के बाद निचोड़ निकला है कि हार का प्रमुख कारण सिर्फ ईवीएम ही है। ऐसे में दीपक बैज (Deepak baij) ने कहा, उन्होंने कहा EVM पर पहले भी भाजपा के ही लालकृष्ण आडवानी उठा चुके हैं। कहा, ईवीएम मशीन पर सवाल अभी से नहीं है। भाजपा नेता आडवाणी ने सबसे पहले उठाया था। कुरूद और दक्षिण विधानसभा में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने सवाल उठाया है।

  • इसके अलावा उन्होंने कहा, जनादेश का हम सम्मान करते हैं। चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया। भाजपा के झूठ के सामने हमारा सच दब गया। कहा, छत्तीसगढ़ की जनता का हक मिले, इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। वैसे हम हार की वजह को लेकर फिर से समीक्षा करेंगे।

हार को लेकर इस्तीफा देने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा,हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े, पार्टी जो तय करेगी, पार्टी का निर्णय मान्य होगा। कहा, आदिवासी सीएम की मांग के सवाल पर कहा कि भाजपा में कई अनुभवी आदिवासी लीडर है। भाजपा आदिवासी सीएम बनाते है, तो इससे बेहतर क्या?। बुल्डोजर की कार्रवाई पर कहा, बीजेपी लगातार डराने की राजनीति करती आई है। चुनाव के दौरान ईडी और आईटी के माध्यम से डराने का काम किया।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : मूणत की दो टूक : कांग्रेस के करीबी ‘अफसर’ बोरिया-बिस्तर बांध लें!