रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की चुनावी सरगर्मी अब शांत हो गई है। लेकिन अभी देश में लोकसभा चुनावी का पारा चढ़ा हुआ है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) ने कहा कि यहां प्रदेश की सभी 11 की 11 लोकसभा की सीटों (11 Lok Sabha seats) पर जीत हासिल करने में भाजपा सौ फीसदी कामयाब होगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लोगों का विश्वास जीता है। इसलिए जनता ने इस बार मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के खिलाफ जनता ने लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में वोट किया है।
यह भी पढ़ें : ‘टिंकू’ की पेटिंग पर PM मोदी ने भेजी चिट्ठी! CM विष्णुदेव ने दी खबर….. इसके बहाने ‘समझिए’ मोदी मैजिक
यह भी पढ़ें : संजय की ‘तरकश’ से निकले सियासी बाण! भूपेश के ‘रायबरेली चुनावी रथ’ पर तीखों सवालों की बौछार…
यह भी पढ़ें : CBI जांच पर अब ‘PSC भर्ती’ को लेकर ‘सियासी’ नूराकुश्ती ! BJP-कांग्रेस में ‘छिड़ी’ जुबानी जंग