पुलिस कर्मियों को डिप्टी CM विजय शर्मा की सौगात! अब मिलेगा सप्ताहिक अवकाश

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है

  • Written By:
  • Updated On - January 17, 2024 / 08:03 PM IST

  • पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के संबंध में पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश
  • गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को सप्ताहिक अवकाश के लिए किया था निर्देशित

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश (Weekly leave of police personnel) के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात कर सप्ताहिक अवकाश के संबंध में जानकारी दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को सप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है। इस आशय का पत्र उन्होंने समस्त पुलिस ईकाईयां छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया है। जारी परिपत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को सप्ताहिक अवकाश प्रदान करने हेतु जारी संदर्भित दिशा-निर्देशों एवं समय-समय पर जारी किये गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें : ‘विष्णुदेव की कैबिनेट’ में बेरोजगारों के लिए बड़ा निर्णय! सरकारी ‘नौकरी’ के लिए 5 साल की आयु सीमा में छूट